उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 28 जून रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना के 32 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2823 हो गया है। राज्य में 2018 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 749 केस अभी एक्टिव हैं, जिसमे अब तक 38 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। राहत की ख़बर यह है कि आज 106 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 02 चमोली से, 01 चंपावत से, 09 देहरादून से, 14 नैनीताल से, 01 रुद्रप्रयाग से और 04 टिहरी गढ़वाल जिले से मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आयी है। बता दें इनके आलावा 1 मामलें को प्राइवेट लैब में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड में 32 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,823 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/Kb4OdZcei2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2020
देहरादून के 5 इलाकों से पाबंदी हटी
कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पाबंद किए देहरादून जिले के 5 और इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। 28 जून रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए।
01 जून को ब्रह्मपुरी वार्ड पटेल नगर में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था। इसके बाद वहां के आसपास के मकानों को पाबंद कर दिया गया था। इसी तरह सर्कुलर रोड डालनवाला, कलिंगा कॉलोनी आराघर, प्रगतिपुरम बालावाला तथा ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवलाकलां में भी एक जून को ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे।
इसके बाद संक्रमित पाए गए लोगों के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। 28 दिन तक रोजाना यहां के लोगों का सामुदायिक निरीक्षण किया गया। कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।