उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 24 जून बुधवार को इनमें 05 और कोरोना की चपेट में आने से अपनी जान गवा चुके है। कोरोना संक्रमित मौत के नए मामले जुड़ गए। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों मौतों का आंकड़ा 35 हो गया है। बता दे इन सभी के सैंपल मरने के बाद लिए गए थे। एक मामला आत्महत्या का और दो सड़क दुघर्टना के हैं। जिला देहरादून में जिन तीन कोरोना संक्रमितों की मौत का मामला आया है, वह सभी एम्स ऋषिकेश से हैं।
आपको बता दें पहला मामला 33 वर्षीय रायवाला निवासी व्यक्ति का है, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम से पहले उसका सैंपल लिया गया जिसकी अब रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा तीन दिन पहले ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हरिद्वार निवासी दो लोगों की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम से पूर्व इनका सैंपल लिया गया था। इनमें 17 वर्षीय एक युवक रानीपुर व दूसरा 42 वर्षीय व्यक्ति ज्वालापुर हरिद्वार का निवासी था। जिला टिहरी अस्पताल में 35 वर्षीय महिला और सीएचसी देवप्रयाग में 75 वर्षीय जिस बुजुर्ग की मौत हुई है, वह भी कोरोना संक्रमित थे। वह कुछ ही दिन पहले ही वह दिल्ली से वापस लौटे थे।