उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में मंगलवार कोरोना के 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1942 हो गया है. राज्य में 1216 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं. तो वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 680 केस अभी एक्टिव है, अब तक राज्य में 25 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. बता दें जबकि 22 मरीज़ आज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है.
रात मंगलवार बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अल्मोड़ा में 10, देहरादून में 18, हरिद्वार में 27, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी गढ़वाल में 14, उधमसिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 5 संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई है।
16.06.2020 को रात 9 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 30 अतिरिक्त नए मामले सामने आए हैं| राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1942 हो गई है|@tsrawatbjp @PIBHindi @MoHFW_INDIA @drharshvardhan pic.twitter.com/BnXuTFHyY7
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) June 16, 2020