उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बता दें, राज्य स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन की ओर से जारी 13 जुलाई सोमवार 71 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3608 हो गई है, जबकि अब तक 2856 मरीज़ ठीक हुए हैं, वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 671 केस अभी एक्टिव है, राहत की ख़बर यह है कि आज 70 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिसमे अब तक 49 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
02 अल्मोड़ा से, 01 चमोली से, 06 देहरादून से, 11 हरिद्वार से, 06 नैनीताल से, 05 पौड़ी गढ़वाल से, 01 टिहरी गढ़वाल से और 38 ऊधमसिंह नगर जिले से संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलवा 01 प्राईवेट लैब में शामिल है।
13.07.2020 को शाम 7 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 71 नए मामले सामने आए हैं| राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3608 हो गई है|@tsrawatbjp @PIBHindi @MoHFW_INDIA @AIRNewsHindi @DDNewsHindi @DIPR_UK @UKMedicalHealth pic.twitter.com/vXqyEum0Dn
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) July 13, 2020