उत्तराखंड में जब से प्रवासियों का लौटना शुरू हुआ है तब से कोरोना का बोझ बढ़ता जा रहे हैं। देहरादून से कोरोना को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। देहरादून में आईटीबीपी (ITBP) के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक वेब पोर्टल जागरण की खबर के मुताबित आईटीबीपी (ITBP) के 5 जवान दिल्ली से लौटे थे। पांच जवानों की कोरोना सैंपल भेजे गई थी। इनमें से तीन आईटीबीपी (ITBP) जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दे कि जानकारी जुटाई जा रही है कि जवान किस किस के संपर्क में आए थे। दरअसल जो तीन जवान पॉजिटिव मिले है उन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। आपको बता दें कि देहरादून में दिन प्रति दिन कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक सबसे अधिक देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 600 पहुंच चुकी है। साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले 2301 पहुंच चुके हैं।
इनमें से 1450 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं, 809 केस एक्टिव हैं। आपको बता दें कि अब तक सबसे अधिक मामले 600 देहरादून, 370 टिहरी गढ़वाल और 366 नैनीताल में सामने आए हैं।