उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने ली रफ्तार, 24 घंटे में संक्रमितों का आकंडा पहुंचा 4000 के पार

0 0
Read Time:2 Minute, 9 Second

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला अभी-भी जारी है। राज्य में गुरुवार को 199 नए केस सामने आए तो शुक्रवार को 120 नए केस सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच गया है। उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार काफी तेज से बढ़ रही है और फिलहाल पिछले 7 दिनों की बात करें तो राज्य में कोरोना का डबलिंग रेट 27.22 दिन है। मतलब 27 दिनों में कोरोना के मामलों की संख्या दोगुनी हो जा रही है।

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट देखें तो यह करीब 73 फीसदी है। शुक्रवार को भी 26 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और अब तक 3021 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में कोरोना के 996 एक्टिव केस हैं। राज्य के टॉप 4 कोरोना संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो देहरादून 999 मामलों के साथ टॉप पर है, जबकि ऊधमसिंहनगर 671 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इसी तरह नैनीताल जिला 648 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर है तो हरिद्वार 455 मामलों के साथ चौथे नंबर पर है।

राज्य के चार जिलों में कोरोना की रफ्तार ने सरकार की नींद उड़ा दी है, जिसके बाद सरकार ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए इन चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x