Read Time:1 Minute, 8 Second
हल्द्वानी : उत्तराखंड में आज 101 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ कोरोना मृतकों की संख्या के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं। आज हल्द्वानी के डाॅ. सुशीला तिवारी अस्पताल में अल्मोड़ा की 66 साल की कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला को 16 जून को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा से एसटीएच के लिए रेफर किया गया था। बुजुर्ग महिला दिल्ली से अल्मोड़ा लौटी थी। महिला को टाइप-2 डायबिटिज भी थी। अस्पताल से दी गई जानकारी के मुताबिक वो गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन न्यूमोनिटिस और मल्टी ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम से भी पीड़ित थी। उत्तराखंड में अब तक 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी की है।