उत्तराखंड के टिहरी जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। टिहरी में 2 डिप्टी सीएमओ और 5 डाॅक्टरों के समेत स्वास्थ्य विभाग के 11 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। 24 घंटे के अंदर टिहरी जिले में 49 नए केसेज सामने आए। जिले में हिंडोला सीएचसी को सीज कर दिया गया है।
सीएमओ डाॅ0 मीनू रावत के मुताबिक शुक्रवार रात 25, जबकि शनिवार की रात 24 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 2 डिप्टी सीएमओ, एक स्वास्थ्य विभाग का कार्मिक और सीएचसी हिंडोलाखाल के प्रभारी चिकित्साधिकारी, 4 डाॅक्टर, 2 फार्मोसिस्ट और एक वार्ड ब्याॅय कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये सभी ए-सिम्टाॅमैटिक है।
सीएमओ डाॅ0 मीनू रावत के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को मिले सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेटर राजकीय नर्सिंग काॅलेज, सुरसिंगधार में आइसोलेट किया गया है। संक्रमितों में देवप्रयाग ब्लाॅक के 20, भिलंगना के 7, चंबा और थौलधार के 6-6, प्रतापनगर और जाखणीधार के 4-4 लोग शमिल है। इनमें से अधिकतर दिल्ली और मुंबई से लौटे हैं।
कोरोना के नए मामलों के साथ टिहरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370 पहुंच गई है। राहत भारी खबर यह है कि 286 संक्रमित स्वास्थ्य हो चुके है। टिहरी में अबतक 3674 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जिनमें से 2547 नेगेटिव पाए गए है। अबतक 498 सैंपल की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है। 1517 लोगों को संस्थागत और 4269 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है।
अभी तक अधिकतर 165 संक्रमित भिलंगना, प्रतापनगर में 36, जाखणीधार में 35, थौलधार में 34, देवप्रयाग में 33, जौनपुर में 24, चंबा में 22, नरेंद्रनगर में 14 और कीर्तिनगर ब्लाॅक में 7 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।