उत्तराखंड : कोटद्वार में भी अब कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें बीते मगलवार की देर रात कोटद्वार में कोरोना संक्रमण के 02 नए मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 22 हो गयी है। पौड़ी सी एम ओ से मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार में बीती रात को दो व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना की पुष्टि हुई है।
बताया की दोनों ही संक्रमित युवक, जिसमे एक कोटद्वार के ही शिब्बूनगर का निवासी है और दूसरा दुग्गड़ा से है जो की कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटने के बाद होम क्वारंटीन थे। जिसके बाद दोनों संक्रमितों को बुखार की शिकायत होने के चलते कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय में भर्ती थे, जहां उनके सैंपलों को जाँच हेतु भेजा गया था। जिसके बाद मंगलवार देर रात दोनों की जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिन्हे बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।