उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमित के 199 मामले सामने आए हैं। वही सर्वाधिक कोरोना के मरीज़ों की पुष्टि उधम सिंह नगर जिले में हुई है, 91 मामले सामने आए है। जिससे उधम सिंह नगर जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों को ताजा हालातों को देखते हुए पूरी गहनता से विचार करते कर आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने और पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है केवल उन्हें ही कुछ शर्तों के साथ आने की छूट दी जाए। साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले।