पीडब्ल्यूडी विभाग में भी कोरोना का असर, 14 लोग होम क्वारंटीन

0 0
Read Time:2 Minute, 2 Second

लैंसडाउन पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। यहां पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के परिजन में कोरोना के लक्षण मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार के संपर्क में आए 14 लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया है। जिन लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, उनमें लोक निर्माण विभाग के 10 कर्मचारी शामिल हैं। इनके अलावा 4 अन्य लोग भी क्वारंटीन किए गए हैं। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन डिवीजन के एक ठेकेदार का परिवार देहरादून में रहता है। ठेकेदार के परिवार के एक सदस्य में कोरोना के लक्षण मिले हैं।

तहसीलदार ने बताया कि अभी इन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अगर इनमें से किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले तो इन्हें कोविड-19 केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। आपको बता दें कि कोटद्वार में गोविंदनगर निवासी व्यापारी के परिवार के सात लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। परिवार में कुल 13 सदस्य हैं, जिनमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 14 जून को गोविंदनगर निवासी एक व्यापारी और उसकी मां कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनके संपर्क में आए परिवार के 11 सदस्यों को आइसोलेट कर सभी की कोरोना जांच कराई। बाद में परिवार के 5 और सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x