उत्तराखण्ड में कोरोना का क़हर लगातार बढ़ता नज़र आ रहा है। बता दें 21 जून रविवार रात्रि 9 बजे के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 43 संक्रमित मरीज मिलने से उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2344 हो गया है। उत्तराखंड में 1500 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में कोरोना वायरस के 796 केस अभी एक्टिव है, अब तक राज्य में 27 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। रविवार को 36 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
21 जून रविवार रात्रि 9 बजे बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 01 अल्मोड़ा से, 09 चमोली से, 06 देहरादून से, 04 पौड़ी से, 04 रुद्रप्रयाग 12 हरिद्वार से, 01 उत्तरकाशी से और 06 टिहरी गढ़वाल से मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आयी है।
Uttarakhand reports 20 more #COVID19 positive cases till 9 pm today, taking the total number of cases to 2344: State Control Room COVID-19 pic.twitter.com/n3axFJ5aL9
— ANI (@ANI) June 21, 2020