कोटद्वार : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन के द्वारा आईसीएसई एवं आईएससी की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिऐट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना काल के संकट के चलते बच्चों के बगैर परीक्षा दिये ही पिछली कक्षाओं की प्रोग्रेसिव के आधार पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिये है। आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में सेंट जौसेफ कान्वेंट पब्लिक स्कूल के छात्रा कुमारी अदिति परिहार ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जबकि हाइंस्कूल की बोर्ड परीक्षा में शार्दुल शुभम रावत ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं मदरलैंड पब्लिक स्कूल के निखिल सिंह रावत ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कान्वेंट पब्लिक स्कूल की शिक्षिका श्रीमती ज्योति जोशी ने बताया कि इंटर मीडिएट में अदिति परिहार के अलावा स्नेहा कुमारी 94.25 प्रतिशत, पुलकित भट्ट ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किये है, साथ ही हाई बोर्ड परीक्षा में शार्दुल शुभम रावत के अलावा सार्थक सिंह 96.2 प्रतिशत, ईशा जोशी ने 95.4 प्रतिशत तथा मिली कोटनाला ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किये है। वहीं मदरलैंण पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में दिया नेगी ने 94.8 प्रतिशत अंक तथा रिया सुंडली ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है।