Read Time:58 Second
कोटद्वार : सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात को नजीबाबाद रोड स्थित सजवान कलोनी निवासी 23 वर्षीय आकाश सैनी पुत्र राजेश सैनी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ट्रक चालक था, कुछ दिन पहले ही किराये के मकान में रहने आया हुआ था।