कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पदमपुर मोटाढाक में नववर्ष आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, राजस्थानी, गुजराती गानों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक भी प्रस्तुत किये गये। नाटकों में युधिष्ठिर-यक्ष संवाद, राम वनवास नाटिका व गढ़वाली बीटीएस हास्य नाटक ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीराज सिंह रावत ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया और कार्यक्रम में आये सभी अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सरोजनी रावत, मुकेश भंडारी, रविन्द्र भारद्वाज, सतीश मौर्य, कुणाल रावत, हिमानी रावत आदि मौजूद रहे।
बालभारती में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Read Time:1 Minute, 37 Second