सीएम ने लोगों से विश्व योग दिवस पर घरों में योग करने की अपील की

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस लोगों से घरों में ही रहकर योग करने की अपील की है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सफल प्रयासों से सारा विश्व अब  21 जून को योग दिवस के रूप में मनाता है।

मुख्यमंत्री ने हालांकि याद दिलाया कि इस साल कोरोना महामारी के चलते विशेष परिस्थितियों में योग दिवस सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा सकता। विगत वर्षों में जहां सार्वजनिक रूप से लाखों लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर योग दिवस पर एक साथ योगाभ्यास करते थे, इस वर्ष कोविड-19 के वजह से माननीय प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि हम सब लोग अपने घरों में योग करें । कोविड-19  महामारी से बचने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता (इम्यूनिटी) मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। सीएम ने अपील की कि सब प्रदेश वासियों को विश्व योग दिवस के अवसर रविवार 21 जून को एक घंटा अवश्य योगाभ्यास करना चाहिए। वे स्वयं भी निरोग रहे, स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं और औरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें।

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Related Posts

Read also x