चमोली : सीमन्त जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक के पाँलिटैक्निक भवन का निर्माण अभी भी नहीं हो पाया पूरा। यह भवन पिछली सरकार के समय में प्रस्तावित हुआ था लेकिन अभी भी वह भवन राजनीति की भेंट चढ गया है। वर्तमान मे भाजपा की सरकार है । तो स्थानीय लोगों ओर पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा सरकार पर गम्भीर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भवन निर्माण नहीं करना चाहती है। पूर्व विधायक का यह कहना है कि भाजपा सरकार पाँलिटैक्निक को बंद करना चाहती है लेकिन काग्रेंस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी। काग्रेंस सडकों पर उतरेगी जनमुद्दों को लेकर।
पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी का कहा है कि चमोली जिला सीमन्त होने के साथ ही यहां पर उनकी सरकार ने गरीब बच्चों को पढने के लिए पाँलिटैक्निक खोला गया था। हमारी सरकार ने भवन निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था। लेकिन आजकल जितना काम इस भवन निर्माण के लिए हमने कार्य किया था उतना ही हुआ है।
पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाया कि चार सालो में आपने अपने क्षेत्र में क्या किया है । पाँलिटैक्निक कालेज हमने खोले लेकिन भाजपा सरकार उनको बंद करना चाहती है।