उत्तराखंड : प्रकृति की मार से चमोली जिला भी अछूता नहीं रहा है। चमोली में मानसून की प्राकृतिक आपदाओं के मामले भी सामने आने लगे हैं। चमोली के पीपलकोटी के पास भूस्खलन के कारण नेशनल हाईवे 07 को बंद कर दिया गया है। इस बीच लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली रही है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ढहते पहाड़ का नजारा देखते और वीडियो बनाते नजर आए। इसका वीडियो भी खुद वायरल हो रहा है। इधर, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट किया है, जिसमें भूस्खलन का वीडियो भी शेयर किया गया है। इस वीडियो में पहाड़ को टूटकर सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।
#WATCH चमोली: पीपलकोटी के पास भूस्खलन के कारण NH-07 को बंद किया गया। #Uttarakhand (20.7) pic.twitter.com/fodSoeNBI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2020
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में अगले 72 घंटे तक अलर्ट रहने की आवश्यकता है। राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ शामिल है। यहां भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक खूब बारिश होगी। लेकिन उत्तराखंड के 5 जिलों में 21 जुलाई से 23 जुलाई तक भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिलों के लिए अगले 72 घंटों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।