मथुरा
मथुरा में कोरोना वायरस अब लोगों की जान का दुश्मन भी बनता जा रहा है। पिछले सात दिन में जहां तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के केस बढ़े हैं वहीं मौत का स्तर भी ऊपर आया है। इन सात दिनों के दौरान जनपद में 59 नए कोरोना के केस मिले तो चार लोगों की मौत हो गई। खास बात यह है कि मरने वाले चारों लोग 50 वर्ष से अधिक आयु के थे।
जनपद में कोरोना संक्रमण अब खतरनाक हो रहा है। अगर पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनपद में 59 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, जबकि चार लोग इस संक्रमण से लड़ाई हार गए। 15 जून को राधाकुंड के गांव जुल्हेंदी निवासी बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। इसके बाद 19 जून को राया में 59 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। इसके बाद 21 जून को शहर के होलीगेट निवासी नमकीन कारोबारी के साथ नौहझील निवासी 79 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। यह जनपद के लिए खतरनाक संकेत हैं।
नए संक्रमित मामलों को देखें तो 15 जून को महावन के सिहोरा में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके अगले दिन जनपद में नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 17 को जिला अस्पताल के सीएमएस के अलावा सात अन्य की पॉजिटिव मिले। 18 जून को 15, 19 जून को सात, 20 जून को 12 के साथ 21 जून को सात लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। ये वो रिपोर्ट हैं जो स्वास्थ्य विभाग ने अपने यहां शामिल कीं हैं, जबकि निजी लैब से 10 से अधिक ऐसी रिपोर्ट हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपने यहां शामिल नहीं किया है।
जनपद की कोरोना की बढ़ती रफ्तार स्वास्थ्य विभाग ही नहीं जिला प्रशासन को भी चिंतित कर रहा है। उधर मथुरा में सोमवार को सुबह से रात तक 17 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमें दो लोगों की जांच रिपोर्ट दिन आई, बाकी आठ संक्रमितों की पुष्टि रात में हुई। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 270 हो गई।