कोटद्वार। इण्टर कॉलेज परसुण्डाखाल राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।
सात दिवसीय शिविर का उद्घाअन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य ल्वाली कुलदीप सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमली तल्ली भागवत सिंह नेगी, अमित तोपाल, पवन पटवाल, ग्राम प्रधान मांसो विरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान तुन्देड पूनम देवी, ग्राम प्रधान सिलेथ ममता बिष्ट, रा0उ0मा0वि0 कडईखाल के प्रधानार्य विरेन्द्र कुमार, इ0 कॉ0 परसुण्डाखाल के प्रधानाचार्य वी0सी0एस0 नेगी, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 एम0 एम0 नौडियाल पी0टी0ए0 संघ के अध्यक्ष सुभाष सिंह रावत वरिष्ठ शिक्षक उमेश बिष्ट ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मंच का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने सबका स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा के साथ कार्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी दी। मुख्य अतिथि के द्वारा एनएसएस का समाज व राष्ट्र के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की प्रशंसा की गयी। विद्याालय के प्रधानाचार्य ने कहा स्वयं सेवियों को ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वावलम्बी होने के साथ उन्हे समाज का एक जागरूक सेवक होना चाहिए, तभी हमारा समाज एवं राष्ट्र का विकास होगा, वरिष्ठ प्रवक्ता नौडियाल ने स्वयं सेवियों को योग-व्यायाम एवं जनजागरूकता रैली कोविड जैसी महामारी से लोगों को जागरूक करने को कहा। इस सात दिवसीय शिविर में समाज सेवी जयदेव असवाल, विकास चौहान, ग्राम प्रधान रहुली लक्ष्मण सिंह गौरव नेगी, अजय कुमार, प्रमोद सिंह, पूनम, अन्जू, पूनमलता, बिजेन्द्र नेगी विनोद नेगी पूर्व एनएसएस स्वयं सेवी अमन कुमार शैलेन्द्र कुमार अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।