कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न मोटरमार्ग लोकार्पण व शिलान्यास किया

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न मोटरमार्ग लोकार्पण व शिलान्यास किया
0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

जयहरीखाल। विधानसभा चौबट्टाखाल भ्रमण के दूसरे दिन विकासखण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न मोटरमार्ग, पंचायत भवन, पेयजल योजना, पम्पिंग पेयजल योजना, स्टील गार्ड सेतु का लोकार्पण व शिलान्यास किया ।
गुरूवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदना स्वागत गीत व सांस्कृतिक दल मोनिका टीम पायल क्लब कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ किया गया। तद्पश्चात् विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोट्र्स का आरम्भ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गुजरखण्ड पंम्पिंग पेयजल योजना से कई गांवों को लाभ मिलेगा। विल खेत में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री महाराज ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान को बिलखेत में साहसिक खेलों के प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बीर बिलिंग की तरह बिलखेत भी पैराग्लाइडिंग स्पोट्र्स में विख्यात किया जायेगा। कहा कि जोशीमठ में सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जा रहे है। आपदा ग्रस्त लोगों को जोशीमठ के समीप सुरक्षित स्थान पर बसाने की तैयारी गतिमान है। उन्होंने कहा कि ओली में शीतकालीन स्पोट्र्स कराने की तैयारी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिये प्रयास जारी है जिससे ग्रामीणों को निष्पक्ष जनप्रतिनिधि मिल पायेगा। विलखेत में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ की साहसिक खेल यूनिट के जवानो ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोहर लाल खंतवाल, एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी, एसडीएम चौबट्टाखाल संदीप कुमार, विद्यालय के छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x