ईश्वर कॉलोनी वार्ड-31 की महिला पार्षद ने क्षेत्रीय विधायक के छोटे भाई पर उसके बेटे के साथ अभद्रता, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर विधायक के भाई संजय ठुकराल पर मुकदमा दर्ज किया है। घटिया निर्माण कार्य की शिकायत पर ठेकेदार ने विधायक के भाई को बुलाया था। विधायक का भाई काम की जांच नहीं करवाने के लिए दबाव बनाने लगा।
सुनीता मुंजाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क बनाई जा रही है और उसमे खराब और कम माल लगाने की लगातार शिकायतें मिली रही थीं। इसी शिकायत के बाद पार्षद प्रतिनिधि यानी उनका बेटा सचिन मुंजाल निर्माण कार्य स्थल पहुंचा और काम रुकवाते हुए निर्माण सामग्री की जांच करने लगा।
ठेकेदार के मुंशी ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई संजय ठुकराल को फोन कर बुलाया। आरोप है विधायक के भाई ने निर्माण की घटिया सामग्री की जांच नहीं की बल्कि सचिन के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने उनके बेटे को बचाया। उधर पुलिस ने संजय ठुकराल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं संजय ठुकराल ने कहा कि उन पर लगाये सारे आरोप निराधार हैं।