Read Time:1 Minute, 3 Second
विकासनगर कोतवाली अंतर्गत दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक स्कूटी सवार नर्स की मौत हो गयी। इस घटना की वजह बोलेरो वाहन से टक्कर का नतीजा था। हादसे में उसके पीछे बैठी हुई दूसरी नर्स भी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज निजी हस्पताल में जारी है। पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया गया वो नर्स नाईट ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी। चिकित्सकों ने दोनों स्टाफ नर्सों के उपचार के बाद हालत में सुधार न होते देख सेंटर ले जाने के आदेश दिए। एसएसआइ रामनरेश शर्मा के अनुसार नर्स निष्ठा ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया था और दूसरी नर्स का इलाज़ अभी भी चल रहा है।