मथुरा : नगर निगम की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त और उनके निजी सचिव पर चप्पल से हमला करने वाली आरोपी महिला पार्षद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला पार्षद की तलाश शुरू कर दी है ।बताया जा रहा है कि आरोपी महिला द्वारा अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया गया है पुलिस द्वारा लगातार उसे तलाश किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार नगर निगम में महिला पार्षद द्वारा चप्पल से की गई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस इस घटना को साज़िश की के तौर पर भी देख रही है। पुलिस द्वारा उन पार्षदों पर भी नज़र रखी जा रही है जो आरोपी महिला पार्षद के नज़दीकी हैं और पिछले कुछ दिनों में लगातार उनके संपर्क में रहे हैं।
#WATCH यूपी:मथुरा नगर निगम की बैठक मेंBJPपार्षद दीपिका रानी सिंह ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार को चप्पल मारी। वीडियो में बचाव करने आए नगर आयुक्त के PAको चप्पल पड़ी।
पार्षद ने बताया,”नगर आयुक्त को इलाके की परेशानियां बता रही थीं,उन्होंने मेरा हाथ झटका कहा चल बैठ!मुझे गुस्सा आ गया।” pic.twitter.com/ZwOFBun8u4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2020
नगर निगम की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त और उनके निजी सचिव पर चप्पलों से हमला करने की घटना के बाद दबंग आरोपी महिला पार्षद की धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।