Read Time:1 Minute, 13 Second
इटावा : मामला इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशु का है जहां नशे में धुत्त होकर आपस में हुए झगड़े के चलते एक व्यक्ति की हत्या हो गई। जानकारी के मुताबिक 4 लोग एक ऑटो रिक्शा में बैठ कर मानिकपुर विशु पहुचे, जहाँ इन लोगो ने पहले शराब पी और फिर इनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद 4 मे से 3 लोग मिलकर साथ वाले चौथे आदमी को मारने लगे और बियर की बोतल उसके मुंह पर मार दी।
जिसके बाद आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद मौके से तीनों लोग ऑटो से भाग गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरो ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के हाथ मे अंग्रेजी भाषा में सौरभ नाम लिखा हुआ है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है ।