मनीष गुप्ता
बिसवां सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद निवासी राजेन्द्र यादव का 26 वर्षीय पुत्र अंकुल यादव बुधवार की शाम अपनी भतीजी को मोटरसाइकिल से बिसवां छोड़ने गया था। देर रात तक जब वह वापस नही आया तो मृतक की पत्नी ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है, उसकी रिपोर्ट दर्ज करवा कर ही घर आऊंगा। लेकिन वह सुबह तक घर वापस नही आया।
अगले दिन सुबह ग्रामीणों को गांव से करीब 250 मीटर दूरी पर गन्ने के खेत में लगे बेर के पेड़ पर उक्त युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस को जैसे ही लगी वह घटना स्थल पर पहुँच गई। जहां पुलिस को पेड़ के करीब ही जमीन पर युवक द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।