थलीसैंण। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थलीसैंण इकाई द्वारा शिशु मंदिर थलीसैंण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस 126 जयंती धूमाधाम प व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय में एक विचार गोष्ठी तथा कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिकारी नगर पंचायत शैलेंद्र सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष, कार्यक्रम अध्यक्ष विद्यामंदिर प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, मुख्य वक्ता पौड़ी विभाग संयोजक अजयपाल सिंह नेगी, मंच संचालन छात्रसंघ सचिव शांति रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आयोजित कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक, द्वितीय दीक्षा, तृतीय रोशन ने प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षक अखिलेश शुक्ला, मनमोहन नेगी, दिनेश चन्द्र काला ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय में बोस की जयंती पर कला प्रतियोगिता सम्पन्न

Read Time:1 Minute, 33 Second