उत्तराखंड : हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 54 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी के मुताबिक, 6 जुलाई को मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसे ब्लड प्रेशर, निमोनिया, ब्रेन हेमरेज जैसी शिकायत थी। संबंधित रोगी का कोरोना सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इलाज के दौरान मरीज की शनिवार को मौत हो गई। मरीज की पत्नी और बेटा भी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती 6 अन्य मरीजों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
आज 68 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिसमे अब तक 47 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। बागेश्वर से 2, चंपावत से 6, देहरादून से 29, हरिद्वार से 17 , नैनीताल से 13, पौड़ी से 4, टिहरी से 2 और ऊधमसिंहनगर से 40 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलवा 07 प्राईवेट लैब में शामिल है।