गौचर। शिवालिक पब्लिक स्कूल गौचर का वार्षिकोत्सव नौनिहालों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत किऐ गये लोकनृत्य एवं लोकगीतों को उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मातबर सिंह नेगी व प्रवंधक बलवीर सिंह नेगी द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों व अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुये विद्यालय के संचालन में सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, सभासद अंजनी नेगी, सुरेन्द्र लाल, जेष्ठ प्रमुख कर्णप्रयाग प्रदीप चौहान, भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, वरिष्ठ नेता नवीन टाकुली, गजेन्द्र नयाल, सुरेन्द्र कनवासी, सेन्ट पाल पब्लिक स्कूल के प्रवंधक मनीष चौहान आदि मौजूद थे।
रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

Read Time:1 Minute, 36 Second