अंगणी ग्रामवासी समूह ने ताड़केश्वर मंदिर परिसर में किया देवदार के पौधों का रोपण

0 0
Read Time:2 Minute, 41 Second

कोटद्वार : अंगणी ग्राम वासी समूह की पहल पर चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने ताड़केश्वर मंदिर परिसर में देवदार के लगभग दो सौ पौधों का रोपण किया। ताड़केश्वर मंदिर परिसर में विगत कुछ वर्षो से बड़ी मात्रा में देवदार के वृक्ष टूटकर गिर रहे थे, इसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अंगणी ग्रामवासी समूह के द्वारा ताड़केश्वर मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर देवदार के वृक्षों का रोपण करने का निर्णय लिया गया।

वन विभाग की रिंगलाणा रेंज के द्वारा अंगणी ग्रामवासी समूह को देवदार के दो सो पौधे उपलब्ध करवाये गये। पौधारोपण का शुभारंभ ग्राम वासी समूह के प्रवक्ता एडवोकेट जितेन्द्र चौहान, पूर्व जिलापंचायत सदस्य रमेश रावत, वन दरोगा ध्यान सिंह, वन पंचायत अंगणी के सरपंच दामोदर सिंह चौहान, रिखणीखाल स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्साधिकारी डा0 कुणाल ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम में अंगणी, घोटला, मनीगांव के ग्रामीणों के अलावा मंदिर में दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर राजकीय इंटर कालेज नौगांव खाल के प्रवक्ता राजीव थपलियाल, राइका पोखडा के प्रवक्ता हरेन्द्र सिंह रावत, नैनीडांडा के सहायक अध्यापक आनंद सिंह रावत, जीएएमओयू के पूर्व संचालक नंदन सिंह चौहान, एडवोकेट आशुतोष कंडवाल, एडवोकेट मनोज बिष्ट, डा0 तान्या, सुवेदार मेजर सतेन्द्र सिंह नेगी, शिक्षिका लक्ष्मी थपलियाल, जया रावत, रेशमा रावत, ज्योति मधवाल, हेमा चौहान, योगेन्द्र सिंह रावत, राकेश नेगी, योगेन्द्र सिंह चौहान, कैलाश चौहान, दिनेश चौहान, भूपेन्द्र सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x