ललित जोशी
नैनीताल : जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर जनपद में अब मुक्तेश्वर स्थित आईवीआरआई संस्थान मे भी कोरोना कोविड-19 सैम्पलों की जांच होगी। इससे पूर्व जिले में राजकीय मेेडिकल कालेज में कोरोना सैम्पलों की जांच हो रही थी।
मण्डल मे एक ही जाचं सेन्टर होने के कारण राजकीय मेडिकल कालेज के ऊपर काफी दबाव था तथा सैम्पलो की जांच की गति भी काफी धीमी थी। इस प्रकार जिलाधिकारी की दूरदर्शिता के चलते राजकीय मेडिकल कालेज के साथ ही आईवीआरआई मुक्तेशवर मे स्थापित होने जा रही लैेब द्वारा सैम्पलो की जांच की जायेगी। इससे सैम्पलों की गति मे सुधार होगा तथा राजकीय मेडिकल कालेज पर भी कम दबाव रहेगा।
आईवीआरआई मुक्तेश्वर में लैब स्थापित करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 10 लाख की धनराशि लैब की व्यवस्थाओं आदि के लिए पूर्व मे जारी की जा चुकी है। मुक्तेश्वर लैब की व्यवस्थाओ के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।