Read Time:1 Minute, 11 Second
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए ट्विटर पर तंज कास दिया हैं , इस तंज की वजह से कई जगह बीजेपी की आलोचना सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रही हैं , कुछ सोशल मीडिया यूजर ने अखिलेश यादव को सपोर्ट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है तो वही कुछ लोगों की राइ अखिलेश यादव के ट्वीट से अलग होती नज़र आरही हैं , वही अब पश्चिम बंगाल की राजनीती भी गरम हूँ चली है .
सुना है बिहार की तरह आज प. बंगाल में भी अरबों खर्च करके विश्व रिकार्ड बनाने वाली एक ‘खर्चुअल रैली’… या ‘वर्चुअल रैली’ हो रही है। दावा ये है कि ये चुनावी रैलियां नहीं हैं तो फिर बूथ स्तर तक इन्हें पहुँचाने के प्रयास क्यों?
दरअसल भाजपा झूठ का विश्व रिकॉर्ड बना रही है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 9, 2020