उत्तराखंड में एक नर्सिंग ऑफिसर सहित चार लोगों की कॉविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है, जो की नर्सिंग ऑफिसर ऋषिकेश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्डियोलॉजी विभाग काम करती है। 29 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर निर्मल बाग ऋषिकेश की रहने वाली है। 25 जून को उनका सैंपल लिया गया था। इनमें कोविड के कोई लक्षण नहीं पाए गए।
आज 29 जून सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया है। एक अन्य मामले में इंदिरा नगर ऋषिकेश निवासी 29 वर्षीय एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 26 जून को बिना लक्षण वाले इस पेशेंट को दर्द की शिकायत होने पर एम्स में भर्ती किया गया। पथरी की शिकायत वाले इस पेशेंट को उसी रोज डिस्चार्ज कर दिया गया था। सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटाइन पर भेजा गया था।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में रविवार को 32 कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 2823
बता दें कि हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि यह व्यक्ति वर्तमान में गंगा नगर ऋषिकेश स्थित आपने ससुराल में रह रहा है। उसके ससुराल से 14 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। इनके अलावा मोतीचूर रायवाला निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति 26 जून को एम्स की ओपीडी में आया था। इनका सैंपल पॉजिटिव आया है। भोगीवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी 26 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति 26 जून को एम्स आए थे। 28 तारीख तक वह सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन रहे। जिसके बाद वह मुजफ्फरनगर चले गए थे। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी सूचना सीएमओ मुजफ्फरनगर (यूपी) को दी गई है।
यह भी पढ़े : कोरोना से मुक्त हुए सतपाल महाराज और अमृता रावत, शुभचिंतको का व्यक्त किया आभार
बता दें कोरोना के लिहाज से रविवार का दिन उत्तराखंड के लिए राहतभरा रहा। जितने नए मामले आए, उसके तीन गुना से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए। इन्हें मिलाकर प्रदेश में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा दो हजार पार पहुंच गया है। यह संख्या कुल मरीजों की 71.48 फीसद है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 2823 मामले आ चुके हैं। इनमें 2018 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 749 एक्टिव केस हैं, जबकि 18 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 38 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत रविवार को हुई है।
करें क्लिक पढ़े उत्तराखंड से जुडी हर ख़बर