एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

देहरादून। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एच.आई.वी. की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।
बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 14 विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य एड्स की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु समस्त विभागों का सयुक्त प्रयास की अत्यन्त आवश्यकता है। उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ0 अजय कुमार ने समस्त विभागों से अनुरोध किया कि उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में एड्स विशय को भी सम्मिलित किया जाए जिससे एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्तियों को भी उन योजनाओं का सिधा लाभ प्रदान किया जा सके साथ ही विभागों द्वारा अपने यहां संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एच.आई.वी. जागरूकता को सम्मलित किया जाना आवश्यक है। अपने संस्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का निरन्तर आयोजना कराया जाए तथा सूई से नशा एवं मादक पदार्थों के दुश्प्रयोग से होने वाले एच0आई0वी0 के संभावित खतरों की जानकारी प्रदान की गयी। डॉ0 अजय ने समस्त विभागों से अनुरोध किया कि वह अपने अधिनिस्त सभी को एक पत्र प्रेषित कर एड्स हेल्प लाईन 1097 का प्रचार करें। बैठक में सी.आई.एस.एफ. सुनिल कुमार, कमान्डेन्ट सी.आर.पी.एफ. अनिल बिष्ट, सहा0 निदे0 शहरी विकास विनोद कुमार, उच्च शिक्षा विभाग डॉ0 डिम्पल भटट्, बी.एस.एन.एल.सुश्री गीनापाल, एस.पी. पुलिस विभाग सुश्री एस. जे. खान, उप0 निदे0 उद्यान विभाग अनुपम द्विवेदी, उपनिदे0 पंचायतीराज विभाग मनोज तिवारी, उप रजिस्ट्रार अबदुल यामिन, स्काउट एण्ड गाईड मुख्यालय राहुल रतूरी, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा राठोर, एन.सी.पी.आई. प्लस अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x