पिथौरागढ़ में एक बार फिर बरसा कुदरत का कहर, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

0 0
Read Time:1 Minute, 38 Second

पिथौरागढ में हो रही निरंतर तेज बारिश ने यहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। गौरतलब है कि विगत दिनों हुई ऐसी भारी बारिश के चलते गांव के कई घर मलबे में दब कर रह गये थे। जिसमें काफी संख्या में जान माल की हानि भी हुई थी। वहीं इस बार भी कुदरत की ऐसी ही कुछ भयानकता दिखाई दी हैै। बता दें बीते बुधवार की रात को पिथौरागढ जनपद के बंगापानी में हुुई तेज बारिश ने सबकुछ तहस नहस कर के रख दिया।

भारी वर्षा के चलते जाराजिबली की तरफ से आने वाला नाला उफान पर आया और अपने साथ कई खेत बहा ले गया। इस भयंकर तबाही के दौरान खेतों से सटकर बने कई घर भी इसकी चपेट में आ गये है। इस तबाही के मंजर के आगे बेबस और मजबूर लोगों ने सारी रात अपने घरों के बाहर ही रह कर काट दी। अगली सुबह जब लोगों ने अपनी आखों को मलते हुये देखा तो रात को हुई तबाही के बाद की तस्वीरों को देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गई, हुआ यूं कि रात आई तबाही ने गांव के बीचों बीच एक गहरी खाई सी बना दी। तबाही के चलते गांव के साने खेत बह जाने से अब लोगों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x