पिथौरागढ में हो रही निरंतर तेज बारिश ने यहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया है। गौरतलब है कि विगत दिनों हुई ऐसी भारी बारिश के चलते गांव के कई घर मलबे में दब कर रह गये थे। जिसमें काफी संख्या में जान माल की हानि भी हुई थी। वहीं इस बार भी कुदरत की ऐसी ही कुछ भयानकता दिखाई दी हैै। बता दें बीते बुधवार की रात को पिथौरागढ जनपद के बंगापानी में हुुई तेज बारिश ने सबकुछ तहस नहस कर के रख दिया।
भारी वर्षा के चलते जाराजिबली की तरफ से आने वाला नाला उफान पर आया और अपने साथ कई खेत बहा ले गया। इस भयंकर तबाही के दौरान खेतों से सटकर बने कई घर भी इसकी चपेट में आ गये है। इस तबाही के मंजर के आगे बेबस और मजबूर लोगों ने सारी रात अपने घरों के बाहर ही रह कर काट दी। अगली सुबह जब लोगों ने अपनी आखों को मलते हुये देखा तो रात को हुई तबाही के बाद की तस्वीरों को देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गई, हुआ यूं कि रात आई तबाही ने गांव के बीचों बीच एक गहरी खाई सी बना दी। तबाही के चलते गांव के साने खेत बह जाने से अब लोगों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है।