लोेक संहिता डेस्क
कोटद्वार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु इण्टर कॉलेज परसुण्डाखाल की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी वॉल पेंटिंग और स्लोगन लिखकर जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं। विद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी ने बताया कि विगत तीन माह से स्वयंसेवियों द्वारा घर पर मास्क बनाकर ग्रामीणों को वितरित करना गांवो में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करके सेनिटाइजर करना।
गरीब वृद्ध और विकलांग लोगों को राशन बॉटना, मिशन कोशिश शिक्षण संवाद के तहत बच्चों को नियमित कक्षाएं लेकर उन्हें पढ़ाना तथा योगाभ्यास कार्यक्रम किये गये। इन दिनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं अपने अपने गांवो में पंचायत घरों, सामुदायिक केन्द्रो, यात्री विश्राम ग्रहो सहित सड़क के किनारे दीवारों पर पेंटिंग बनाकर तथा स्लोगन लिखकर जनमानस को कोविड-19 की जानकारी देकर जागरूक कर रहे हैं।
वॉल पेंन्टिग अभियान के तहत स्वयंसेवी अभिषेक रावत पल्लीगांव में श्वेता ग्राम बमणगांव में, कशिश ग्राम सिलेथ में, सलोनी रावत ग्राम अथाल में, राधिका ग्राम नलई में, नीतू राणा ग्राम निसणी में तथा चंचल ग्राम आली में पेंटिंग बनाकर तथा स्लोगन लिखकर कोरोना जनजागरूकता कर रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी स्वयंसेवियों के इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मण्डल सलाहकार समिति के सदस्य डॉ0 मदन मोहन नौडियाल ने कार्यक्रम अधिकारी सुरजी नेगी के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को अनुकरणीय बताया। स्थानीय निवासी अतुल नेगी, हरीश सिंह, विकास कुमार, प्रियंका, आयुष राणा, सुभाष सिंह तथा साहिल ने भी कोरोना काल में स्वयंसेवियों के कार्यों की उत्कृष्ट बताया।