कहा जाता है कि शौक़ बड़ी चीज़ होती है, लेकिन इतनी कि इसके आगे जिंदगी ही हार जाए, ऐसा ही कुछ हुआ है अल्मोड़ा में जहाँ एक छात्र की माउंटेन बाइकिंग के दौरान हुए हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की सुबह अल्मोड़ा के फलसीमा में उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास एक माउंटेन बाइकिंग के शौकीन छात्र की पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र माउंटेन बाइकिंग का शौक़ीन था और रोजमर्रा की तरह माउंटेन बाइक लेकर सैर के लिए निकला था, लेकिन उसे क्या मालूम था की माउंटेन बाइकिंग का ये शौक़ एक दिन उसकी जान ले लेगा ।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि फलसीमा में उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास मुमकिन है कि पहाड़ी से नीचे उतरते वक्त छात्र अपना नियंत्रण खो बैठा और वह ऊंची पहाड़ी से सीधा नीचे सड़क पर जा गिरा, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र की पहचान सौरभ कीम्तवाल उम्र 21 पुत्र भूपाल कीम्तवाल, निवासी निकट पुलिस लाइन अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जो उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय का छात्र था जहाँ वह साइबर सिक्योरिटी में बीएससी कर रहा था। मिली जानकारी से पता चला है कि मृतक छात्र एक बेहतरीन राइडर था और काफी समय से माउंटेन बाइक चलाता आ रहा है। मृतक के पिता पुलिस विभाग में हैं और वर्तमान में पिथौरागढ़ कार्यरत है।