विश्व वानिकी दिवस पर हंस फाउण्डेशन की एक सराहनीय पहल

विश्व वानिकी दिवस पर हंस फाउण्डेशन की एक सराहनीय पहल
0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

कोटद्वार। पेड़ो के महत्व के विषय में जन जागरूकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष अन्तराष्ट्रीय स्तर पर विश्व वानिकी दिवस मनाया जाता है। जंगलों को बचाये रखनें के लिये वर्ष 1971 में यूरोपीय कुर्षि संगठन की एक आम बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष विश्व वानिकी दिवस के रूप में मनानें का फैसला लिया गया। इसे मनाये जानें का मुख्य उद्देश्य दुनिया के विभिन्न देशों के वनों का महत्व समझना और संरक्षण के लिये समाज का योगदान हासिल करना है।
बता दें कि उत्तराखण्ड को आग से बचानें के लिये द हंस फाउण्डेशन द्वारा संचालित फारेस्ट फायर परियोजना द्वारा भूमि वन संरक्षण वन प्रभाग लैंसीडॉन के सहयोग से गोहरी बताल रेंज के ग्राम धारकोट, गढ़कोट, रामजीवाला, रामजी रैकर, नौगांवतल्ला, नौगांवमल्ल, पम्बापल्ला टोला के 48 ग्रामीणों को वन अग्नि प्रबंधन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर वनों को बचानें के लिये तैयार किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राज्य जो कि अपनी बहुमूल्य वन सम्पदा के लिये जाना जाता है उसे आग से बचानें के लिये जाना जाता है, उसे आग से बचानें के लिये वन विभाग के अलावा पहली वार किसी संस्था द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करनें तथा वन अग्नि रोकनें हेतु कार्य किया जा रहा है। विगत एक वर्ष में द हंस फाउण्डेशन द्वारा टिहरी व पौड़ी के 500 ग्रामों में ग्रामीणों को प्रेरित कर 2500 से अधिक वालिंटियर को तैयार किया है, जिन्हें फाउण्डेशन द्वारा प्रशिक्षित कर वन विभाग के साथ सहयोग हेतु जोड़ा जा रहा है, साथ ही संस्था द्वारा ग्रामिणों को सुरक्षा प्रदान करनें हेतु वालिंटियर्स का दुर्घटना बीमा भी कराया जा रहा है। संस्था के इन प्रयासों व जागरूकता कार्यक्रमों से विगत एक वर्ष काफी सकारात्मक परिवर्तन देखनें को मिले है। संस्था के इन प्रयासों व जागरूकता कार्यक्रमों से विगत एक वर्ष काफी सकारात्मक परिवर्तन देखनें को मिलें है। चयनित ग्रामीणों द्वारा पिछले फायर सीजन में 110 से अधिक वन अग्नि की घटनाओं को अपनें स्तर से ही त्वरित कार्यवाही कर रोका गया तथा इन 500 ग्रामों में पूर्व की तुलना में वन अग्नि की घटनाओं में भी कमी आयी हैं दिनकर तिवारी प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि वन संरक्षण प्रभाग, द्वारा द हंस फाउडेशन द्वारा किए जा रहे इन प्रायासों की सराहना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x