उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के आकंडो में कमी देखने को मिल रही हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या तकरीबन चार गुना पहुंच गई हैं। राज्य में मंगलवार तक कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके ढाई गुना अधिक 120 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में बुधवार की सुबह तक 9 और चंपावत में 1 मरीज पर कोरोना की पुष्टि हुई।
उत्तरकाशी जिले में कोरोना का कहर ही बढ़ता जा रहा हैं। आज 9 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई हैं। कलक्टेट चौक के पास 4 लोग एक ही परिवार के हैं। वहीं, 5 अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। उत्तरकाशी जिले में कोरोना पॉजिटिव के मामलों की संख्या 75 हो चुकी है। वहीं, चंपावत जिले में देर रात एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। जनपद में संक्रमितों की संख्या 56 हो चुकी है। अब 8 कोरोना सक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं, 47 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण के 2891 मामले सामने आए हैं। इनमें 2232 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 592 मरीज भर्ती हैं। राज्य से 27 कोरोना संक्रमित बाहर जा चुके हैं। वहीं, 41 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जिनमें 2 मौत मंगलवार को पटेलनगर स्थित एक निजी अस्पताल में हुई हैं। इनमें 22 वर्षीय एक युवती व 63 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को 1197 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंहनगर में सबसे अधिक 28 संक्रमित मिले हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी है। 4 लोग ऐसे हैं जो पूर्व में संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आए हुए हैं। अन्य दिल्ली, पंजाब, नोएडा, हरियाणा व महाराष्ट्र से वापस लौटे हैं। इस रिपोर्ट के बाद उत्तरकाशी जिले में 9 और चंपावत जिले में एक कोरोना संक्रमित मिला।