Read Time:1 Minute, 4 Second
देहरादून : कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इनमें अधिकतर केस ऐसे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ऐसा ही एक केस ऊधमसिंह नगर जनपद से सामने आया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मामले का उदाहरण देते हुए कहा, जरा सी लापरवाही कितनी खतरनाक हो सकती है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बताया कि ऊधमसिंह नगर में एक कोरोना संक्रमित महिला जो कि घर में सहायिका का काम करती है। पहले उससे उसके परिवार में यह संक्रमण फैला और संक्रमित परिवार के संपर्क में आये अन्य 49 लोग भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए। अगर परिजन थोड़ा सावधानी बरतते तो इस संक्रमण से बचा जा सकता था।