ग्राफिक एरा से चार को अमेजॉन में 32 लाख का पैकेज

0 0
Read Time:2 Minute, 54 Second

देहरादून : ग्राफिक एरा के चार छात्र-छात्राओं का विश्वविख्यात कम्पनी अमेजॉन में 32 लाख रुपये के पैकेज पर प्लेसमेंट हो गया है। इन्हें बंगलौर में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद के लिए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। अमेजॉन में प्लेसमेंट पाने वाले ये चारों युवा ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 2016-20 बैच के बी. टेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राएं हैं। अमेजॉन में इन्टर्नशिप पूरी करने के बाद कम्पनी ने इनका चयन किया है। अमेजॉन में यह बेहतरीन पैकेज पाने वाले इन छात्र छात्राओं में नैनीताल के रविंद्र सिंह बिष्ट, सहारनपुर की प्रियंका गुजराल, प्रयागराज की इशिता वर्मा और शाहजहांपुर के अम्बर सक्सेना शामिल हैं। डिग्री मिलने से पहले ही यह शानदार पैकेज मिलने से छात्र-छात्राएं बहुत खुश हैं। गौरतलब है कि इस सत्र में बीटेक की छात्रा अमिशा अग्रवाल को सबसे ज्यादा 43.95 रुपये का पैकेज एडोबी ने दिया है।

ग्राफिक एरा में लॉकडाउन के बावजूद प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। इस सत्र में अब तक 2250 से अधिक छात्र-छात्राओं का देश विदेश की कम्पनियों में प्लेसमेंट हो चुका है। ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. कमल घनशाला ने अमेजॉन में प्लेसमेंट पर इन छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और दुनिया की सबसे नई टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रयोगशालाएं युवाओं के लिए कामयाबी की राहें खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। केंद्र सरकार की देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को शामिल किए जाने के बाद अब विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन अब और बेहतर नतीजों के लिए नई ऊर्जा के साथ जुट गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x