उत्तराखंड में कोरोना के चपेट में आने से अब तक करीब 46 लोगों ने अपनी जान गवा चुकी है। हाल ही में बीते बुधवार को 03 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। बता दे हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना संकर्मित एक 79 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत हिमालयन इंस्टीट्यूट जबकि एक की बेस अस्पताल कोटद्वार में हुई।
बता दे कि राज्य में अभी तक कुल 83 हजार के करीब लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से 72800 नेगेटिव, 3258 पॉजिटिव जबकि 5176 की रिपोर्ट आना बाकी है। बुधवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 1968 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सर्वाधिक 478 सैंपल यूएस नगर से जांच के लिए भेजे गए हैं।
राज्य में कोरोना मरीजों के दो गुना होने की दर 57 दिन से अधिक हो गई है। जबकि संक्रमण दर चार प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 81 प्रतिशत से अधिक चल रही है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 70 रह गई है।
बात करें की अब तक कोरोना के आंकड़े कितने है, उत्तराखंड में बीते बुधवार को कोरोना संक्रमित के 28 नए मरीज मिलने से मरीजों की संख्या 3258 हो गई है। राहत भरी ख़बर ये है कि अब तक 29 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए गए हैं।
08 देहरादून से, 06 हरिद्वार से, 02 नैनीताल से, 04 पौड़ी गढ़वाल से, 03 ऊधमसिंह नगर और 04 उत्तरकाशी जिले से संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसके अलवा एक प्राईवेट लैब में शामिल है।