कोटद्वार। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में महिला पतंजलि योग समिति कोटद्वार के द्वारा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में महिला पतंजलि योगपीठ की केंद्रीय प्रभारी आचार्य साध्वी देव प्रिया के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 25 लोगों ने रक्तदान किया।
गुरूवार को बेस अस्पताल परिसर में स्थित ब्लड बैंक में शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद नीरू वाला खंतवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान होता है उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए हम जो रक्तदान कर रहे हैं इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है उन्होंने लोगों को रक्तदान करने के लिए अपील की। राज्य कार्यकारिणी सदस्य शोभा रावत ने कहा कि रक्तदान जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाया जा सकता है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस मौके पर अनीता रावत, अनीता कंडारी, अनिता जोशी, सोनिया ध्यानी, बीना रावत, सुरजी बिष्ट, शोभा ध्यानी, लक्ष्मी रावत, मधु गुसाईं, लता असवाल, कुसुम अमोल, इंन्दू रावत, दिलजीत सिंह, आनंद सिंह, अमित नेगी आदि मौजूद थे।