उत्तराखंड : कोरोना को लेकर एक अच्छी ख़बर, 2231 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, देखे पूरी लिस्ट

0 0
Read Time:2 Minute, 22 Second

उत्तराखंड में कोरोना को लेकर राहत भरी ख़बर सामने आई है। 30 जून मंगलवार को उत्तराखंड में 51 नए कोरोना संक्रमित मिलने से संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2881 हो गया है। राहत भरी ख़बर यह है, कि अबतक 2881 में से 2231 लोगों ने इस कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जीत ली है और एकदम स्वस्थ होकर घर वापसी भी कर ली है।

बता दें स्वस्थ हुए लोगों में से हरिद्वार के 50 मरीज, बागेश्वर के 5, चमोली के 5, देहरादून के 25, रुद्रप्रयाग के 3, टिहरी गढ़वाल के 28 मरीज शामिल हैं। टोटल अब तक 2231 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और कुल एक्टिव केस 582 हैं। यह वाकई सुखद है कि राज्य का रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है। दिन प्रतिदिन काफी लोग इस कोरोना वायरस से रिकवर हो रहे हैं। अब तक सबसे कम सक्रिय (एक्टिव केस) 6 रुद्रप्रयाग में हैं। वहीं हैरान करने वाली बात है कि देहरादून जहां कम्यूनिटी स्प्रेड तक का खतरा पहुंच गया था, वहां भी अब 100 से कम एक्टिव केस हैं। अब अल्मोड़ा में कुल 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव बचे हैं। वहीं बागेश्वर में 16 और चमोली में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। हरिद्वार में 70, नैनीताल में 130, पौड़ी गढ़वाल में 48 सक्रिय (एक्टिव) केस हैं। वहीं पिथौरागढ़ में 13, चंपावत में 7, टिहरी में 31, यूएसनगर में 109 और उत्तरकाशी में 21 सक्रिय (एक्टिव) केस हैं।

उत्तराखंड में 2231 स्वस्थ मरीज़ो, देखे पूरी लिस्ट

जनपद स्वस्थ मरीज़
अल्मोड़ा153
बागेश्वर 66
चमोली62
चंपावत47
देहरादून551
हरिद्वार 236
नैनीताल340
पौड़ी91
पिथौरागढ़52
रुद्रप्रयाग59
टिहरी गढ़वाल383
उधम सिंह नगर147
उत्तरकाशी44

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x