पौड़ी। उपजिलाधिकारी बीरोंखाल अजयबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील परिसर में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 18 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि तहसील दिवस सहित अन्य बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, जिससे आम जनमानस की समस्याओं का समाधान मौके पर हो सकेगा।
मंगलवार को तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क सहित अन्य विभागों की रही। उप जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि तहसील दिवस में जो शिकायतें दर्ज हुई हैं उनका निस्तारण समय पर करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने को भी कहा। कहा कि विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि विकासखंड स्तर की समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर पर ही करें। जिससे आम जनमानस को मुख्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
तहसील दिवस पर 18 शिकायतें हुई दर्ज, 8 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

Read Time:1 Minute, 33 Second