उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कोरोना के 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 लोग शादी के दौरान कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे। वहीं 6 लोग टनकपुर के और साथ ही 1 मसूरी के डाॅक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कांवली रोड इंद्रेशनगर निवासी युवक के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद से दुल्हन समेत ससुराल प़क्ष के 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से 6 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई। जिसके देखते हुए अन्य लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, शनिवार की रात को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी को आइसोलेट करने की तैयारी कर रही है। अभी तक इन लोगों की केस हिस्ट्री सामने नहीं आई है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है कि आखिरकार इन लोगों को कोरोंना हुआ कैसें है। कोरोना के सोर्स का पता नहीं चलने पर अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।