देहरादून : रोज अखबारों की सुर्खियां बनती आत्महत्याओं की खबरें समाज की विकास की त्रासद तस्वीर को बयां करती है। जीवन से पलायन का वह डरावना सत्य है जो दिल को दहलाता है, डराता है, खौफ पैदा करता है, दर्द देता है।इसका दंश वे झेलते हैं जिनका कोई अपना आत्महत्या कर चला जाता है, वहीं बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहत होकर देहरादून के रायपुर क्षेत्र में एक 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, युवती पिछले कुछ दिनों पहले स्वजनों से अभिनेता सुशाांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बारे में पूछ रही थी कि जब सुशांत ने फांसी लगाई होगी तो क्या उसे दर्द हुआ होगा या नहीं?
एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 9ः45 में सूचना मिली कि एमडीडीए काॅलोनी में 12वीं की छात्रा राशि ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।