Read Time:1 Minute, 4 Second
उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं शनिवार देर रात को आई हेल्थ बुलेटिन में 124 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2301 तक पहुंच गया था। जिनमें देहरादून के 34, अल्मोड़ा के 11, चमोली के 7, हरिद्वार के 5, पौड़ी गढ़वाल के 2, रुद्रप्रयाग के 4, टिहरी गढ़वाल के 24, ऊधमसिंह नगर के 12, बागेश्वर के 5, नैनीताल के 5 और उत्तरकाशी के 15 हैं। हालांकि, इनमें से 1450 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं, 809 केस एक्टिव हैं। आपको बता दें कि अब तक सबसे अधिक मामले 600 देहरादून, 370 टिहरी गढ़वाल और 366 नैनीताल में सामने आए हैं।