कोरोना की जांच के लिए 11.25 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी : मुख्यमंत्री

0 0
Read Time:1 Minute, 36 Second

उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,984 हो चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना के टेस्ट बढ़ाने हेतु 11.25 करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत की है।

राज्य में इस धनराशि में से 3.75 करोड़ रुपए का इस्तेमाल राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी, दुन और श्री नगर के लिए किया जाएगा। इसके अलावा राज्य में कोरोना जांच किट की क्षमता बढ़ाने हेतु व जरूरी उपकरणों को खरीदने में इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।

बीते बुधवार को केंद्र की ओर से राज्य को 25 वेंटिलेटर और प्राप्त हुए हैं और 15 दिए जाने बाकी हैं। इसके साथ ही यहां इनकी संख्या 76 हो जाएगी। राज्य में वेंटिलेटर की मदद से महामारी को खत्म करने में काफी राहत मिल सकेगी। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले मई और जून माह में सामने आए। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य की त्रिवेंद्र सरकार अलर्ट पर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

admin

Related Posts

Read also x