उत्तराखंड में 104 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 2206

0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उत्तरखंड में कल के 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 28 स्वास्थ्यकर्मियों समेत 104 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 2206 हो चुका है। संक्रमित स्वास्थ्यकर्मियों में 17 देहरादून और 11 टिहरी के बताए जा रहे हैं। बता दें कि 1433 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 663 केस एक्टिव हैं। शुक्रवार को 47 मरीजों को ठीक होने के बाद भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 7, देहरादून में 4 (17 स्वास्थ्यकर्मी भी, जिन्हें रिपोर्ट में जोड़ा नहीं गया), हरिद्वार में 8, नैनीताल में 8, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 4, ऊधमसिंह नगर में 12 और टिहरी में 3 कोरोना संक्रमितों पुष्टि हुई हैं।

टिहरी जिले में 28 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें सीएचसी हिंडोलाखाल में 11 स्वास्थ्यकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि महाराष्ट्र व मुंबई से 6, राजस्थान से 1, नासिक से 2 लौटे हैं और आठ मरीज संपर्क में आए हुए हैं। अल्मोड़ा जिले में 14 मरीजों में 12 की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है। हरिद्वार और नैनीताल जिले में आठ-आठ, बागेश्वर जिले में सात, पिथौरागढ़ जिले में चार और पौड़ी जिले में एक ही परिवार के 2 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, देर रात ऊधमसिंह नगर जिले में भी 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बीसी रमोला ने 17 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात पुष्ट तो कि लेकिन वो इसमें संदेह जताते हुए सभी के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजने की बात कह रहे हैं। हालांकि साफ कर दें कि हेल्थ बुलेटिन में देहरादून जिले में बाहर से लौटे चार ही लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि की गई है। माना जा रहा है दून में संक्रमित मिले 17 स्वास्थ्यकर्मियों के मामले हेल्थ बुलेटिन में इसलिए शामिल नहीं किए क्योंकि उनके सैंपलों की जांच दोबारा कराने की तैयारी की जा रही है।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
WhatsApp Image 2022-11-11 at 11.45.24 AM

admin

Related Posts

Read also x